कासगंज:
*मथुरा- बरेली बायपास पर एथेनॉल के पलटे हुए टैंकर में बाद में लगी आग।*
आज मथुरा-बरेली बाईपास पर एथेनॉल का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति द्वारा तत्काल मौके पर निरीक्षण किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन विभाग को सूचना देकर मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां बुलवाई गयी। टैंकर को तत्काल खाली कराकर सुरक्षित निस्तारण के निर्देश दिए थे।
कुछ समयोपरांत टैंकर में आग लग गयी लेकिन सुरक्षा की दृष्टि सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्व से ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी थी अतः कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
घटना के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी कासगंज ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम व कार्यवाही की।
———-