कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बुद्धवार 14 सितम्बर 2022 को विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत भिलौली के ग्राम सचिवालय में दोपहर 12 बजे से जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा। जनचौपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों की समस्या व शिकायतों को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
जनचौपाल व ग्राम पंचायत भ्रमण के समय सम्बंधित तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी शासन की नवीन योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित रहेंगे। चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित करने के लिये शिविर भी लगाये जायेंगे।
——————