कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामों का भ्रमण व निरीक्षण कर एवं जनचौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा दोपहर 12 बजे से विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत दरियावगंज में 13 जुलाई को, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत कांतौर में 27 जुलाई, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत रोशन नगर में 10 अगस्त, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत सुजावलपुर में 24 अगस्त, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत नमैनी में 04 सितम्बर, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत रानामऊ में 21 सितम्बर, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत सरावल में 12 अक्टूबर, विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत नदरई पथरेकी में 26 अक्टूबर, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत खोजपुर में 09 नवम्बर, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत मझोला में 23 नवम्बर, विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत कुमरौआ में 14 दिसम्बर तथा विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत करसाना में 28 दिसम्बर 2022 को भ्रमण व निरीक्षण कर एवं जनचौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भ्रमण के समय समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी समस्त सूचनाओं सहित मौके पर उपस्थित रहेंगे। भ्रमण कार्यक्रम स्थल पर पात्रों को लाभांवित कराने के लिये चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं अन्य विभागों के शिविर भी लगाये जायेंगे।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *