
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को प्रभु पार्क के निकट स्थित पीडीएस के राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम खुला पाया गया तथा केन्द्र प्रभारी आदि भी उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टर आदि से केन्द्र पर स्टॉक का मिलान किया जो कि अद्यतन व सही पाया गया।
खाद्यान्न प्राप्ति एवं निर्गमन की रियल टाइम फिडिंग भी पूर्ण पायी गयी। साथ ही उचित दर विक्रेताओं के आवंटन के ऑनलाइन चालान प्राप्ति की स्थिति भी पूर्ण पायी गयी। केन्द्र पर कोविड-19 हेल्पडेस्क भी लगी हुई थी।
जिलाधिकारी ने जानकारी ली कि कितने ट्रकों में जीपीएस लगा हैै, जिस पर बताया गया कि सभी ट्रकों में जीपीएस लगा हुआ है। गोदाम पर पॉच मी0 टन के इलेक्ट्रानिक धर्मकॉटे के अतिरिक्त अन्य इलेक्ट्रानिक धर्मकॉटे सही पाये गये। गोदाम में स्टॉेक के निरीक्षण के समय रैंडम लॉटों की गिनती करायी गयी जो कि ठीक थी। गोदाम में खाद्यान्न का रख-रखाव पर संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने गोदाम में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विजय कुमार शुक्ला तथा जिला पूर्ति अधिकारी कमलनयन उपस्थित रहे।
