कासगंज: 30 नवम्बर तक घाट का कार्य पूर्ण करने के सम्बधितों को दिये निर्देश।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता प्राप्त सोरों सूकर क्षेत्र के निर्माणाधीन घाट हर की पैड़ी का स्थलीय निरीक्षण किया।
पर्यटन की दृष्टि से सोंरो के घाट व पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उक्त कार्य पर्यटन विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन इकाई (32) अलीगढ़ से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बधितों को निर्देश दिए कि सोरो के प्रसिद्ध व पारम्परिक मेला मार्ग शीर्ष के आरम्भ होने में कुछ ही समय अवशेष है ऐसे में घाट का कार्य 30 नवम्बर तक हर हाल में पूरा कराया जाए, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य को ससमय पूर्ण कराय जाए साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने जिलाधिकारी को आशवस्त किया कि वह समय से कार्य को पूरा कराएंगे।
————