कासगंज: उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से अवश्य लिंक कराया जाये-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में उज्जवला योजना से सम्बंधित बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार कार्ड से अनिवार्यरूप से लिंक कराया जाये। जिले में 37392 उज्जवला लाभार्थियों के खाते आधार कार्ड से लिंक कराये जाने के लिये अभी अवशेष हैं। इसके लिये आमजनमानस को जागरूक किया जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर कैम्पों का आयोजन कराया जाये और बैंक खातों को आधार से लिंक कराकर वास्तविक पात्र उज्जवला लाभार्थियों को समय से लाभांवित किया जाये। आधार लिंक कराने की साप्ताहिक समीक्षा कराई जाये। कार्य के पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तर पर समिति गठित कर दी गई है। एलपीजी वितरकों तथा बैंकों द्वारा भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को जागरूक कर उनके बैंक खाते आधार से लिंक कराये जायें, जिससे उन्हें योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे।

जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद कासगंज में आईओसीएल की 13, बीपीसीएल की 12 तथा एचपीसीएल की 03 सहित कुल 28 गैस एजेंसियों द्वारा गैस कनेक्शन जारी किये गये हैं। जिनमें 147381 सामान्य गैस कनेक्शन तथा 196976 उज्जवला गैस कनेक्शन दिये गये हैं। इस प्रकार जनपद में कुल 3,44,357 गैस कनेक्शन संचालित हैं। गैस सिलेण्डर का मूल्य रू0 929.50 है। साधारण सिलेण्डर पर सब्सिटी 18 रू0 तथा उज्जवला गैस सिलेण्डर पर सब्सिटी 218 रू0 है। मा0 प्रधानमंत्री निःशुल्क उज्जवला गैस योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन परिवार की महिला के नाम जारी किये जाते हैं, जिसके लिये राशनकार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक खाता होना आवश्यक है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, समस्त एसडीएम एवं अन्य विभागों के अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *