कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों के एमओआईसी डा0 हरीश कुमार को ब्लाक सोरों क्षेत्र को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज से सेचुरेट करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिये उनका शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन किया जाना अनिवार्य है। इस कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है। जिन्हें वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लग गई है और दूसरी ड्यू है तो दूसरी डोज भी लगवा लें। स्वयं जागरूक हों और अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिये जागरूक करें।
