कासगंज: योजनाओं के क्रियान्वयन में बर्दाश्त नहीं होगी शिथिलता-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर करेत्तर एवं विकास कार्यों की जूम के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिये कि समस्त योजनाओं के संचालन एवं कार्यों की प्रगति में गुणवत्ता के साथ निरंतर गतिशीलता बनाये रखें। योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर की गहन समीक्षा करते हुये वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, विद्युत, परिवहन, वन विभाग, खनन, परिवहन, नगरीय विकास, मण्डी समिति, बांट माप सहित सभी मदों में प्राप्त राजस्व के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से पूंछताछ की। वन विभाग, वाणिज्य कर, स्टाम्प, परिवहन में कम राजस्व प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मासिक एवं क्रमिक लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करते हुये राजस्व वसूली बढ़ायें। डीएफओ प्रवर्तन कार्य बढ़ायें, वन रेंजरों को सक्रिय करें। जिन ईंट भट्ठों की रायल्टी जमा नहीं हुई है, खनन अधिकारी शीघ्र जमा करायें, अवैध खनन को रोकें। एआरटीओ राजस्व वसूली बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान श्रम विभाग को निर्देश देते हुये कहा कि समस्त विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन कराकर अधिक से अधिक श्रमिकों को योजनाओं से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें। श्रमिकों के पंजीयन भी बढ़ायें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि शतप्रतिशत पशुओं का टीकाकरण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीकाकरण, परिवार नियोजन की प्रगति, एम्बूलेंस चिकित्सालयों में दवाओं और चिकित्सकों की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना आदि की सीएमओ डा0 राजीव अग्रवाल से जानकारी प्राप्त की और कार्यों में प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिये।
खुले में शौच से मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सम्बंध में डीपीआरओ तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी के सम्बंध में परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिये कि शौचालय निर्माण योजना में कोई भी पात्र योजना से वंचित नहीं रहना चाहिये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों का गठन कराकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का कार्य निरंतर कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति और ऋण वितरण की समीक्षा करते हुये उपायुक्त उद्योग से पूंछताछ की तथा ऋण वितरण तेजी से कराने के निर्देश दिये। बैठक में कौशल विकास मिशन, बेसिक शिक्षा, वृद्वावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, कृषि, सहकारिता, लघु सिंचाई, सहित समस्त बिन्दुओं पर गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बीएसए, डीआईओएस सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———