मॉडल के रूप में विकसित कराया जायेगा कस्तूरबा गांधी विद्यालय-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन पाठन व्यवस्था तथा छात्राओं के रहन सहन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने स्टाफ तथा बच्चों से बातचीत की। विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालन की व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी काफी प्रभावित हुईं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शीघ्र ही इस विद्यालय को आदर्श कस्तूरबा गांधी विद्यालय रूप में विकसित किये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में सभी व्यवस्थायें काफी अच्छी और संतोषजनक मिलीं।

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में आईटीआई गांधी नगर से साइंस टेक्नालॉजी से सम्बंधित क्यूरेसिटी बॉक्स मिल चुका है, जिसका लाभ साइंस टेक्नालॉजी के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन बढ़ाने के लिये विद्यालय की छात्राओं को मिलेगा। इसी प्रकार गणित विषय की भी आधुनिक ढंग से शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय में ऑडियो, वीडियो और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट क्लास द्वारा छात्राओं को पढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।

उक्त व्यवस्थाओं को देखते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि तकनीक से जोड़ते हुये यहां बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है, जो प्रेरणादायी है।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्या व सभी शिक्षिकायें, छात्रायें और स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *