05 जोन व 13 सेक्टर में बांट कर पुलिस द्वारा की जायेगी सुरक्षा व्यवस्था।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्थी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में 14 जुलाई से 12 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाले श्रावण मास तथा कांवड़ यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। पूरे क्षेत्र को 05 जोन और 13 सेक्टर में विभक्त कर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। पीएसी भी तैनात रहेगी। लहरा मार्ग पर लाइटें लगवाई जा रही हैं। संपूर्ण व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखने के लिये कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोलरूम बनाया जायेगा। गंगा तट पर स्टीमर तथा 05 गोताखोर उपलब्ध रहेंगे। सभी व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। कांवड़ यात्रा रूट के 16 अवैध कट शीघ्र बन्द करा दिये जायें। बड़ी गाड़ियों हेतु रूट डायवर्जन कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प व एम्बूलेंस की व्यवस्था रखी जाये। सोरों सीएचसी को समस्त प्रकार की आवश्यक सुविधाओं से आच्छादित रखें। लहरा घाट, हरि की पौड़ी, कलेक्ट्रेट, गोराहा, जिला अस्पताल, सोरों तथा सिढ़पुरा सीएचसी पर एम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। आकस्मिक आवश्यकता के लिये सोरों, कासगंज व जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिये बेड आरक्षित रखे जायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एसडीएम व सीओ कांवड़ यात्रा रूट से मीट, मछली आदि की दुकानें हटवा दें। प्याऊ, भण्डारा या खाने पीने के कैम्प आदि सड़क से कम से कम 6 फीट दूर ही लगवाये जायें। फूड सेफ्टी की टीमें लगाकर खाद्य सामग्री की जांच करायें और खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट बनवायें।
बैठक में बताया गया कि क्षेत्र की समुचित साफ सफाई व्यवस्था के लिये 04 सेक्टर बनाकर ड्यूटियां लगा दी गई हैं। मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था कराई जा रही है। वॉच टावर शीघ्र बनकर तैयार हो जायेगा। सभी व्यवस्थायें शीघ्रता से पूरी कराई जा रही हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, एएसपी अनिल कुमार, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत, डीपीआरओ, एआरटीओ, एएमएम जिला पंचायत सभी एसडीएम, सीओ एवं ईओ उपस्थित रहे।
————–