कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोमवार को कासगंज के सहावर गेट स्थित रेलवे फाटक पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया एवं यहां जनसामान्य को हो रही परेशानी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने के लिये सीधा संवाद किया।

जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता सेतु निगम तथा रेलवे के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर एवं अन्य अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करते हुये कहा कि यह एक गंभीर समस्या है। जनसामान्य, यात्रियों तथा वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा यहां ओवर ब्रिज या अण्डर पास बनाने अथवा इसके अलावा और क्या अच्छा कार्य हो सकता है इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाये। शीघ्र ही रेलवे के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारी मौका मुआइना करके और पैमायश कराकर प्रस्ताव तैयार करेंगे। प्रस्ताव मिलते ही इसे शीघ्र स्वीकृति के लिये रेलवे विभाग एवं शासन को भेजा जायेगा।

कासगंज नगर को बाराहद्वारी घण्टाघर रोड से नगला अस्तल, अहरोली एवं अमांपुर रोड को जोड़ने वाले इस रेलवे फाटक पर हर समय काफी भीड़ लगी रहती है। ट्रेनों के आवागमन के कारण अधिकांश समय यह फाटक बन्द रहता है। फाटक बंद होने पर यहां के निवासियों को इधर से उधर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बन्द फाटक से निकलने पर हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है।

जिलाधिकारी ने जनता के आवागमन की इस गंभीर समस्या को स्वयं संज्ञान में लेते हुये सहावर गेट रेलवे फाटक का स्थलीय निरीक्षण किया तथा रेलवे तथा प्रशासनिक अधिकारियों को जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आवश्यक कार्य शीघ्र शुरू कराने के दिशा निर्देश दिये।

————-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *