कासगंज: गुणवत्ता के साथ करें प्रार्थना पत्रों का निस्तारण-जिलाधिकारी
तहसील कासगंज में 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त। तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गईं जनता की समस्यायें व शिकायतें।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के साथ तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा जनता को त्वरित एवं गुणवत्तापरक न्याय दिलायें। तहसील कासगंज में कुल 94 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद की तीनों तहसीलों में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया।
जिलाधिकारी के समक्ष इस अवसर पर आवास आवंटित कराने, अवैध कब्जा हटवाने, खेत की पैमायश कराने, आपसी विवाद, मारपीट, उत्पीड़न, पारिवारिक बंटवारा, मेंड़बंदी, चकरोड, पट्टा पैमायश, राशन कार्ड में नाम कट जाने पर दोबारा जुड़वाने, राशन न मिलने, किसान सम्मान निधि की किश्त न मिलने, अधिक राशि के विद्युत बिलों को ठीक कराने, वृद्वावस्था पेंशन दिलवाने, श्रम विभाग में पंजीकरण एवं विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं, शिकायतों से सम्बंधित कुल 94 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग की टीमें पुलिस बल के साथ मौके पर जायें और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा तथा भूमि सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करायें। अधिशाषी अभियंता विद्युत अधिक राशि के बिलों एवं अन्य विद्युत प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करायें। जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर जांच कराकर राशन वितरण एवं राशन कार्ड सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
तहसील कासगंज में इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, डीआईओएस, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं सेवायोजन, मत्स्य, डूडा, अल्पसंख्यक, प्रोबेशन सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम कासगंज, सीओ, तहसीलदार, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
——