अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करायें, घरों पर ही रहें, मास्क लगायें और लाॅकडाउन का पालन करें-जिलाधिकारी
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के साथ मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान कासगंज, सोरों, सहावर व अमांपुर के बाजारों का खासतौर से निरीक्षण कर कोविड नियंत्रण के लिये लगाये गये आंशिक कर्फ्यू-लाॅकडाउन व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा लिया। लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये अधिक से अधिक लोग टीकाकरण करायें। अपने घरों पर ही रहें, कहीं पर भीड़ न लगायें, मास्क जरूर पहनें, स्वच्छता बनाये रखें तथा लाॅकडाउन और कोविड नियमों का अवश्य पालन करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालय कासगंज व अमांपुर पहुंच कर नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को आॅनलाइन दिलाई जा रही शपथ की व्यवस्थाओं को चैक किया तथा अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य करायें। जनस्वास्थ्य से जुड़ा यह अत्यंत महत्वपूर्ण बिन्दु है। जिले के समस्त राशन डीलर सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक दशा में सभी पात्रों को अनिवार्यरूप से निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध हो जाये। राशन न मिलने या घटतौली की शिकायतें मिलने पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कार्यालयों पर अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान लगातार जारी रखें। अधिक से अधिक ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया जाये। सड़कों के किनारे से घूरे और गंदगी के ढेर हटवायें। कोविड नियंत्रण हेतु ग्राम प्रधानों, निगरानी समितियों के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।