कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर आज ढोलना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य हो कि कुछ समय पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने अपनेे निरीक्षण के दौरान पीएचसी ढोलना की आशा माला देवी का कार्य को देखा और उनके सम्पूर्ण कार्य और व्यवहार की स्वयं सराहना भी की थी। जिस कारण आशा माला देवी को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुये प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
जिलाधिकारी ने आज स्वयं पीएचसी का भौतिक निरीक्षण कर वहॉ के कार्य को देखा। पीएचसी पर समस्त व्यवस्थायें चाक चौबन्द पायी गयी। मासिक संस्थागत प्रसव दर भी अच्छी पायी गयी। साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव व उनका अद्यतन भरा जाना भी पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये समस्त स्टाफ व एएनएम आदि को भी सम्मानित करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने आज बस स्टॉप से रेलवे रोड तक नगर पालिका कासगंज द्वारा नवनिर्मित सड़क का भी निरीक्षण किया गया और गुणवत्ता का जायजा लिया।