कासगंज: शतप्रतिशत वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करें अधिकारी-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में तालाबों, झीलों एवं अन्य वाटर बॉडीज पर हुये अवैध अतिक्रमण को शीघ्रता से हटाया जाये तथा अतिक्रमण मुक्त कराने की सूचना शासन को उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये कम राजस्व वसूली होने पर बांट माप निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। सिढ़पुरा अमांपुर में क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा टेल में समुचित सिल्ट सफाई कार्य न कराने पर अवर अभियंता के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये जिलाधिकारी ने सीएमओ को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबंधन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर पालिका, नगर पंचायत, वन विभाग, खनन, कृषि, विपणन, मण्डी समिति द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें। स्टाम्प वाद, अविवादित विरासत, दाखिल खारिज, तालाब, आवासीय भूमि, कृषि भूमि, वृक्षारोपण, खनन आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—–