सभी एसडीएम चयनित स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जलजीवन मिशन-हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनपद की 423 ग्राम पंचायतों में 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनायें अधिष्ठापित की जायेंगी, 32 ग्राम पेयजल परियोजनायें पूर्व में अधिष्ठापित हो चुकी हैं। जिनमें से 09 ग्राम पेयजल परियोजनाओं का पुनर्गठन होना है तथा 23 की रेट्रोफिटिंग होनी है। 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनाओं के लिये मै0 पीएनसी इन्फ्राटेक लि0 आगरा तथा 09 पुनर्गठन परियोजनाओं के लिये मै0 ऑयन एक्सचेंज को शासन द्वारा निर्माण कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये कहा कि 391 नई ग्राम पेयजल योजनाओं के लिये 351 में भूमि का प्रस्ताव प्राप्त हो गया है। एसडीएम भूमि की सूची लेकर जांच लें कि वहां परियोजना का निर्माण कार्य हो सकता है या नहीं। एसडीएम 03 दिन के अंदर स्वयं मौके पर देखें और रिपोर्ट उपलब्ध करायें। कोई आपत्ति हो तो रिपोर्ट में पूरी जानकारी देें। शेष 40 पेयजल परियोजनाओं के लिये भी भूमि चयनित की जानी है। एसडीएम भूमि की उपलब्धतता को देखते हुये एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी परियोजना निर्माण में गड्ढे को लीकेज आदि देखने के लिये कुछ समय छोड़ना होता है, इस दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये, ताकि कोई दुर्घटना आदि न हो। उस समयावधि के बाद नियमानुसार गड्ढा अवश्य भरवा दिया जाये, जिससे ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।

अधिशाषी अभियंता जलनिगम ने बताया कि 127 पेयजल परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है, 120 परियोजनाओं की नलकूप बोरिंग पूर्ण हो गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, डीपीआरओ एवं सभी एसडीएम तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *