कासगंज: सभी पेयजल परियोजनाओं के कार्यों के मानक व गुणवत्ता की
जांच करेंगे अभियंता-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा
जलजीवन मिशन-हर घर जल योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जलनिगम एवं अन्य विभागों के अभियंताओं से अब तक स्वीकृत 293 पेयजल परियोजनाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों के मानकों एवं गुणवत्ता की जांच कराई जायेगी। पेयजल परियोजनाओं के द्वारा समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी पेयजल कनेक्शन दिये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी परियोजना निर्माण में सड़कों पर होने वाले गड्ढों को अवश्य ठीक से भरवा दिया जाये। गड्ढा होने के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये, ताकि कोई दुर्घटना आदि न हो। जिससे ग्रामवासियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जलजीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 423 ग्राम पंचायतों में 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनायें अधिष्ठापित की जायेंगी, 32 ग्राम पेयजल परियोजनायें पूर्व में अधिष्ठापित हो चुकी हैं। जिनमें से 09 ग्राम पेयजल परियोजनाओं का पुनर्गठन होना है। 391 नई ग्राम पेयजल परियोजनाओं के लिये मै0 पीएनसी इन्फ्राटेक लि0 आगरा तथा 09 पुनर्गठन परियोजनाओं के लिये मै0 ऑयन एक्सचेंज को शासन द्वारा निर्माण कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। पूर्व में बनी 09 पेयजल परियोजनाओं में टैंक आदि बना हुआ है। पाइप लाइन का कार्य कार्यदायी संस्था मै0 ऑयन एक्सचेंज, अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अधिशाषी अभियंता जलनिगम डी0के0सिंह, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
—————