कासगंजः: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आज निर्माणाधीन गौशालाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि विकास खण्ड पटियाली में गौशाला का कार्य सबसे पहले आरम्भ किया गया और सबसे पहले पटियाली की ही गौशाला बन कर तैयार होने वाली है इसके लिये खण्ड विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा बधाई के पात्र हैं और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में एक गौशाला निर्मित की जा रही है उक्त के अतिरिक्त पटियाली के रायों में एक वृहद गौशाला का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी से उनके विकास खण्ड में बन रही गौशाला के कार्य की अद्यतन स्थिति को जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि अगले सप्ताह में होने वाली बैठक में कराये गये कार्य की फोटो के साथ आयें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा खातों में बैंक में आधार लिंक न होने के कारण समस्या है, इसे शीघ्रात्शीघ्र ठीक कराया जाये। जनपद में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 तक विकास खण्ड कासगंज में 10, अमांपुर में 07, गंजडुण्डवारा में 07, पटियाली में 07, सहावर में 06, सिढ़पुरा में 06 तथा सोरों में 08 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। एनआरएलएम में सबसे खराब कार्य करने वाले बीएमएम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श गांव विकसित करने के लिये खडं़जा, पक्की नाली, नया पंचायत भवन, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, मनरेगा पार्क तथा खेल का मैदान आदि कार्य पूर्ण करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उपायुक्त श्रम रोजगार-मनरेगा अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी देवेन्द्र यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी ए0के0 सागर, जिला कृषि अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————-