हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर तथा पेयजल टंकी हैण्डओवर न होने तथा पात्रों को समय से योजना का लाभ न मिलने पर जिलाधिकारी नाराज।

अमांपुर-सिढ़पुरा-पटियाली मार्ग का होगा चौड़ीकरण।

 

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समस्त विकास कार्यों के लक्ष्य समय से पूरे करना सुनिश्चित करें। आईजीआरएस में यदि कोई कोर्ट केस है या प्रकरण लम्बित है तो उसे 20 तारीख से पूर्व अवश्य निस्तारित करा दें। सामूहिक विवाह योजना में कुछ जोड़ों के खातों में निर्धारित धनराशि न पहुंचने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जब तक पात्रों के खातों में भुगतान न हो जाये, तब तक सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी का वेतन नहीं निकलेगा।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों और दवाओं की उपलब्धता तथा डायलेसिस सिस्टम की विस्तार से समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्टर्न टॉयलेट बनवाये जायें। आयुष्मान कार्ड और परिवार नियोजन की खराब प्रगति एवं गलत फीडिंग किये जाने तथा नवनिर्मित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हैण्डओवर न होने व पत्रावली लम्बित होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि 03 दिन के अंदर कार्य न होने पर सम्बंधित कर्मी को निलम्बित कर दिया जायेगा। बताया गया कि जनपद में 81 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित हैं। पेयजल अमृत योजना के तहत नवनिर्मित पेयजल टंकी अभी तक ईओ कासगंज को हैण्डओवर न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये आज ही हैण्डओवर कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कुछ स्थानों पर राशन की वन स्टेप डिलीवरी न होने तथा ग्रामीण क्षेत्र में ट्रक न पहुंचने की समस्या पर निर्देश दिये कि जिन राशन की दुकानों पर वन स्टेप डिलीवरी नहीं पहुंच रही है, 03 दिन के अंदर उनकी सूची उपलब्ध करायें।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 29 नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य है। जिनमें अमांपुर-सिढ़पुरा-पटियाली मार्ग का चौड़ीकरण होना है। लोक निर्माण विभाग को बजट प्राप्त होते ही कार्य शुरू करा दिया जायेगा। मनरेगा में अच्छा कार्य हो रहा है। राशन की 05 अवशेष दुकानों के आवंटन की कार्यवाही चल रही है। कुमरौआ पचालाना में वृक्षारोपण की समीक्षा में बताया गया कि पौधों को संरक्षित करने के लिये क्षेत्र की फेंसिंग कराकर गेट लगा दिया गया है। 25 आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। कायाकल्प हेतु 49 आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची डीपीआरओ को दे दी गई है। सोलर पम्प हेतु 38 किसानों का सत्यापन हो चुका है। किसान सम्मान निधि में 5931 की अतिरिक्त फीडिंग तथा 57 प्रतिशत भूलेखों का सत्यापन हो चुका है। जनपद में 07 लाख, 98 हजार पशुओं का टीकाकरण हो चुका है। टीकाकरण कार्य अभी जारी है, 4579 निराश्रित गौवंश संरक्षित हैं। कन्या सुमंगला योजना में 16475 प्राप्त आवेदनों में से 14211 अग्रसारित कर दिये गये हैं। कौशल विकास मिशन में वार्षिक लक्ष्य 594 के सापेक्ष हर माह बैच बनाकर प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। बन्द सामुदायिक शौचालयों को ठीक कराकर संचालित कराया जा रहा है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, सीएमओ, डीएफओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, डीएसओ, जिला कृषि अधिकारी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

—————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *