समय से नियुक्ति स्थल पर पहुॅचे चिकित्सकः जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक करते हुये कोविड वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण आयुष्मान भारत, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, परिवार नियोजन, एम्बुलेंस की स्थिति, निर्माण कार्यो आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनपद के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों तक आसानी से पहुंचना चाहिये। विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रायः देर से खोले जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। चिकित्सक समय से नियुक्ति स्थल पर पहुॅचे और अपने कार्य को गम्भीरता से लें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस पर विशेष नजर रखी जाये और चिकित्सको की उपस्थिति जॉची जाये तथा एम्बुलेंस के पहुॅचने के समय को भी देखा जाये।

जिलाधिकारी ने प्रसव उपरांत मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये निर्देशित करते हुये कहा कि मृत्यु के कारणों की जॉच करवायी जाये, जिससे जिम्मेदारी तय की जा सके कि लापरवाही किस स्तर से हुई और भविष्य में जीवन बचाने का भरपूर प्रयास किया जा सके।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोरों व कासगंज में ओ0टी0 आरम्भ कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये सभी पूर्ण सहयोग करें। 12 से 14 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन की सेकेण्ड डोज में गति लायी जाये। परिवार नियोजन हेतु लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित कर इस दिशा में कार्य करें। रोगी कल्याण के फण्ड से कार्य कराने हेतु एमओआईसी को उपयोगी प्रस्ताव बनाने के निर्देश प्रदान किये गये। आयुष्मान भारत के अंतर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों के कार्ड बनवाने में जिला पूर्ति अधिकारी का सहयोग लेें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, सीएमएस, एसीएमओ एवं समस्त एमओआईसी तथा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *