कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित ग्राम कादरगंज तथा कादरगंज खाम पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर एवं बाढ़ से बचाव के लिये सिंचाई विभाग द्वारा कराये गये कार्यों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा तथा अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिये सुरक्षात्मक उपाय करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुये कहा कि गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर निरंतर नजर रखी जाये। बाढ़ चौकियां पूर्णरूप से सक्रिय रहें। प्रतिदिन की नियमित सूचना तत्काल उपलब्ध करायें। गंगा नदी के तटवर्ती सभी ग्रामों में बाढ़ से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपाय कर लिये जायें। ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। आकस्मिक स्थिति होने पर ग्रामवासियों के लिये आश्रय स्थल, मेेडीकल किट्स, भोजन, पेयजल, पशुओं के लिये चारा, नावों सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। इन गांवों में साफ सफाई एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाये। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर एवं पशु टीकाकरण शिविर लगाये जायें।

अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण तहसील पटियाली के ग्राम कादरगंज में समसपुर-नरदौली बांध क्षतिग्रस्त हो जाने से गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सिंचाई विभाग के ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बम्बू क्रेट्स, परक्यूपाइन एवं रेत की बोरियां भर कर कटान रोकने का प्रयास जारी है। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष हर समय संचालित है, जिसका मोबाइल नं0 8868016669 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी संजय कुमार एई का मोबा0 नं0 9412720923 तथा सहायक प्रभारी नरेन्द्र सिंह जेई का मोबा0 नं0 6396979107 है, इन नम्बरों पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।


——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *