जिलाधिकारी ने मिडडेमील स्वयं चखकर गुणवत्ता चैक की।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार, के अनुरूप ग्रामीणों को उनके गांवों में पहुंच कर समस्याओं का निवारण करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जनचौपाल लगाई जा रही हैं। इसी क्रम में विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत गोयती के पंचायत सचिवालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जनचौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में पहुंच कर जिलाधिकारी ने बच्चों से प्रश्न पूंछ कर शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की। बच्चों से पूंछा कि मिडडेमील में क्या मिलता है। जिलाधिकारी ने स्वयं भी मिडडेमील में बने चावलों को चखकर भोजन की गुणवत्ता चैक की। प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरूआत कराने के लिये जिलाधिकारी ने स्वयं एक टीवी विद्यालय को देने का आश्वासन दिया।
आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहां विद्युत कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को निर्देश दिये कि यहां शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराकर फिटिंग आदि पूर्ण कराई जाये। माध्यमिक विद्यालय के पास जलभराव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यहां ग्राम सचिव शीघ्र नाली बनवाकर जल निकासी की व्यवस्था करायें।
जनचौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से रूबरू होते हुये वृद्वावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, राशन वितरण, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी, पशु टीकाकरण, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा कार्य सहित समस्त योजनाओं एवं कार्याें के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकांश शिकायतें विधवा, वृद्वावस्था पेंशन एवं राशन कार्ड से सम्बंधित मिलीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यहां कैम्प लगाकर सभी पात्रों के पेंशन फार्म तथा राशन कार्ड फार्म ऑनलाइन कराये जायें। समीक्षा में पाया गया कि गांव में 02 हैण्डपंप खराब हैं, मनरेगा में 06 कार्य हुये हैं। गांव में अच्छा कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव से कहा कि सचिवालय में लगे हुये कम्प्यूटर से पात्र ग्रामीणों के फार्म ऑनलाइन करें। यहां का रखरखाव अच्छे ढंग से करें। इस अवसर पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये शिविर भी लगाये गये। जनचौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
जनचौपाल में एसडीएम कासगंज कासगंज, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सोरों, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————