मण्डी परिषद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को मौके पर देखा
कासगंज: मुख्यमंत्री जी एवं शासन के दिशा निर्देशानुसार आम जनता को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ आसानी से पहुंचाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राशन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की पूरी जानकारी ली। ग्रामवासियों के राशन कार्ड देखे और उनसे पूंछताछ कर राशन वितरण का सत्यापन किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम अमरपुर ढिलावली, ततारपुर, पवसरा तथा अहरौली में राशन वितरण की दुकानों का गहन निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों से राशन वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम अमरपुर ढिलावली में राशन डीलर द्वारा राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम राशन वितरित किया जाता है। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम ततारपुर में राशन डीलर की दुकान बन्द मिलने तथा ततारपुर कालोनी में राशन वितरण न किये जाने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने तत्काल नोटिस जारी कर कार्यवाही करने के लिये जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये।
ग्राम पवसरा और अहरौली में राशन वितरण की स्थिति ठीक पायी गई। लेकिन पवसरा में स्टाक रजिस्टर अद्यतन नहीं मिला। इसे तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये गये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कासगंज मण्डी परिषद में पहुंच गेहूं खरीद केन्द्रों पर खरीद हेतु तैयारियों को मौके पर चैक किया। गेहूं की तौल के लिये लगाये गये कांटे व अन्य व्यवस्थाओं को चैक करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद के दौरान किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिये। गेहूं क्रय का समय पर उनके बैंक खातों में भुगतान किया जाये।