कासगंज: मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिलेंगी और बेहतर सुविधायें-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील कासगंज क्षेत्र के बिलराम रोड पर नगला पट्टी स्थित ग्रामीण मिनी स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मिनी स्टेडियम के भवन, हॉल तथा मैदान का गहन निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की।

जनपद में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को निखारने और प्रतिभावान युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने में सहयोग करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से पूंछा कि खेलकूद क्षेत्र में आगे बढ़ने तथा नियमित प्रेक्टिस करने के लिये इस स्टेडियम में उन्हें किस तरह की सुविधाओं की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजकमल को निर्देश दिये कि इस मिनी स्टेडियम का सुदृीकरण एवं सौंदर्यकरण कराने तथा खिलाड़ियों की खेलकूद सम्बंधी आवश्यकताओं के अनुरूप कराये जाने वाले कार्यों का आकलन कर आरईएस के माध्यम से एक कार्ययोजना एवं आगणन बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें। ताकि आवश्यकतानुसार शासन से बजट की मांग की जा सके। जिससे इस ग्रामीण मिनी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये और बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जा सकें।

————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *