ग्राम वासियों से सीधा संवाद कर टीकाकरण कराने के लिये किया प्रेरित।

कासगंज (सू0वि0)।  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश ंिसंह ने विकास खण्ड सोरों के ग्राम बघेला और कादरबाड़ी गांवों में पहुंच कर ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया। निगरानी समितियों एवं कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु गांव में किये जा रहे कार्यों का मौके पर सत्यापन किया। स्थिति संतोषजनक पाई गई।

जिलाधिकारी ने ग्राम बघेला के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम वासियों से कहा कि घातक बीमारी कोरोना से बचने तथा अपने स्वास्थ्य व परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये टीकाकरण कराना अनिवार्य है। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। भ्रम में न पड़ें न घबरायें। समस्त ग्रामवासी अपने टीका अवश्य लगवायें। टीकाकरण के लिये यदि लोग एकत्रित हो जाये ंतो यहीं कैम्प लगाकर टीकाकरण करा दिया जायेगा। गांवों में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन पर जोर देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिये स्वच्छता बेहद जरूरी है। निगरानी समितियां पूर्ण सक्रिय रहें और संदिग्ध लक्षण वाले तथा अन्य प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी देकर उनकी जांच करायें। होम आइसोलेट मरीजों को तुरंत दवाओं की किट उपलब्ध करा दी जाये।

समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियां गांवों में लोगों को टीकाकरण कराने के लिये अवश्य समझायें। जिससे गांव कोरोना मुक्त हो सकें।  भ्रमण के दौरान दोनों गांवों में राशन वितरण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। कादरबाड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को राशन देने में आनाकानी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एसडीएम कासगंज ललित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सोरों/एएसडीएम रितु सिरोही तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *