कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गंगा किनारे स्थित ग्राम बरौना तथा शहबाजपुर पहुंच कर गंगा नदी में आने वाली संभावित बाढ़ से बचाव के लिये सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुये बताया कि विगत वर्षों में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ और जलभराव से तटवर्ती क्षेत्रों और गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने से ग्रामवासियों और प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा लगभग साढ़े सात करोड़ रू0 का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। जिससे सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम बरौना में गंगा के किनारे 19 स्थानों पर स्टड बनाये गये हैं, जिनमें जीओ ट्यूब्स और बैग्स का प्रयोग किया गया है। 10 जून 2023 से पूर्व बाढ़ से बचाव के लिये कराया जा रहा कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। कार्य पूरा हो जाने के पश्चात इन गांवों को बाढ़ से होने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अधिशाषी अभियंता सिंचाई अरूण कुमार ने बताया कि तहसील पटियाली के ग्राम बरौना में जियो ट्यूब के 19 स्टड बनाकर ग्राम को बाढ़ से सुरक्षित कर दिया गया है। प्रत्येक स्टड के प्रथम लेयर में तीन जियो ट्यूब्स, द्वितीय लेयर में दो जियो ट्यूब्स तथा तृतीय लेयर में एक अदद जियो ट्यूब्स लगाये गये हैं। साइट पर 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि ग्राम शहबाज पुर में जियो बैग्स के 03 स्टड बनाकर ग्राम को संभावित बाढ़ के पानी से सुरक्षित कर दिया गया है।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *