कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड सोरों के ग्राम होडलपुर में पहुंच कर बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को मौके पर परखा। बच्चों से गिनती और पहाड़े सुने और क्लासरूम में जाकर बच्चों से घुलमिल कर संवाद किया।
विद्यालय में शैक्षिक स्तर की जानकारी लेने के लिये बच्चों से उनकी पढ़ाई और माध्यान्ह भोजन के सम्बंध में बातचीत की। अभिलेखों तथा शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति को चैक किया। स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र में फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को मौके पर देखा। अधिकांश व्यवस्थायें संतोषजनक पाई गईं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाया जाये, जिससे बच्चे स्वयं विद्यालय आने के लिये आकर्षित हों। बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाये। शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत रहे। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता अच्छी रहे। विद्यालय परिसर में नियमित साफ सफाई बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
————-
आवास मिलते ही निर्धन ग्रामीणों के खिले चेहरे, चयनित 39 लाभार्थियों को मिली प्रथम किश्त की धनराशि।
कासगंज: मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत करोड़ों रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण आवासों के लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में 143 करोड़ रू0 की धनराशि का लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लखनऊ मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का जनपद कासगंज के विकास खण्डों पर स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं खण्ड विकास अधिकारी सोरों की उपस्थिति में विकास खण्ड सोरों के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा व खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर की उपस्थिति में विकास खण्ड अमांपुर के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को प्रथम किश्त के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करा दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि रू0 01 लाख 20 हजार की लागत से निर्मित होने वाले प्रत्येक ग्रामीण आवास के लिये जनपद कासगंज में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 39 लाभार्थियों का चयन किया गया है। इन सभी 39 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रू0 की धनराशि प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में सरकार द्वारा ऑनलाइन जमा करा दी गई है। इस प्रकार जिले में कुल 15 लाख 60 हजार रू0 की धनराशि 39 लाभार्थियों के खातों में जमा कराई गई है।
—————-