कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व न0पा0 चेयरमैन रजनी साहू ने नगर पालिका परिषद कासगंज के परिसर से जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का जनपद में शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को संक्रामक रोगों डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, जैसी तमाम बीमारियों से बचाने के लिये जनजागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 01 से 31 जुलाई 2021 मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा वर्कर्स 12 से 25 जुलाई 2021 तक घर घर जाकर दस्तक देकर बीमार व्यक्तियों का सर्वे करेंगी तथा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई एवं तत्काल उपचार के लिये जागरूक करेंगी। डीपीआरओ तथा समस्त नगरीय निकायों के ईओ को सख्त निर्देश दे दिये गये हैं कि कोविड तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई, सेनेटाइजेशन, फागिंग कराने तथा जलभराव व गंदगी को दूर करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाये। नालियों की साफ सफाई तथा इन्हें ढकने की व्यवस्था की जाये।

सीएमओ डा0 अनिल कुमार ने बताया कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व त्वरित उपचार के लिये सम्बन्धित विभागों का सहयोग लेते हुये यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जन जागरूकता रैली में एसीएमओ डा0 एसपी सिंह, नोडल अधिकारी डा0 पी0के0 श्रीवास्तव, डा0 आकाश सिंह, प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार, शहरी जिला समन्वयक मौ0युसुफ, यूनीसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित, बीएमसी शुएब जावेद व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आशा वर्कर्स उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *