बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गुरूवार को मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के दृष्टिगत चिकित्सा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर आवश्यक पूंछताछ की तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय को कोविड चिकित्सालय के रूप मे तैयार किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट को देखा तथा इसके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। वैण्टीलेटरों, महिला पुरूष वार्डो, बैडों, बच्चों के वार्डों, मरीजों के उपचार, चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता, पेयजल तथा परिसर में साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ओमिक्रोन कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार रहें। सभी व्यवस्थायें तेजी से पूर्ण कर लें। किसी भी एमरजेंसी के लिये तैयार रहें। शौचालयों तथा परिसर में साफ सफाई बनाये रखें।
