कासगंज: समस्त योजनाओं में प्रगति बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश
आयुष्मान भारत कार्ड को कैम्प लगाकर प्रगति लाने के निर्देश व साफ-सफाई न होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी पर नराजगी प्रकट की
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति तथा सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय डीटीएफ की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जनपद रैंकिंग, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पंजीकरण, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष गुणात्मक उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। खराब प्रगति पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी अस्पताल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए परिसर की साफ-सफाई आदि के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा अस्पतालों में मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान, एवं दस्तक अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों व कुपोषित बच्चों की जांच की जाये। बैठक में विभिन्न विभागों तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज/विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग आदि के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी विस्तार से देते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय से इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करें।
बीमारियां दूषित हवा से, खराब पानी से, दूषित खाना खाने से तथा मच्छरों के काटने से होती है। दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को मलेरिया, डेंगू एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें। आशा, कार्यकर्ती तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय, लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाय बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी सचिन जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित उपस्थित रहे।
————-