कासगंज: क्या समस्या है बताइये, शीघ्र होगा निस्तारण-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के स्थलीय सत्यापन के लिये अधिकारियों कोे भेजा मौके पर। तहसील सहावर में 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 07 मौके पर ही निस्तारित।
तीनों तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, चकरोड, आपसी विवाद, बंटवारा और पैमायश कराने आदि से सम्बंधित प्रस्तुत की गईं। कई प्रकरणों में क्षेत्रीय लेखपालों ने बताया कि मौके पर जाकर निस्तारण करा दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को स्थलीय सत्यापन के लिये मौके पर भेज कर रिपोर्ट मांगी गई। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि लेखपाल और राजस्व कर्मी, पुलिस के साथ स्थल पर अवश्य जायें और मौके पर ही ऐसे प्रकरणों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
एक गरीब महिला द्वारा राशनकार्ड न होने तथा ब्लाक अमांपुर क्षेत्र में राशनडीलर द्वारा कम राशन वितरण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने डीएसओ को सख्त निर्देश दिये कि तुरंत जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। एक अन्य निर्धन महिला द्वारा आपरेशन के लिये पैसा न होने की बात कहने पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपरेशन से सम्बंधित कागजात लायें, व्यवस्था करा दी जायेगी। गांव हीरापुर निवासी व अन्य व्यक्तियों द्वारा अधिक विद्युत बिल आने तथा अन्य विद्युत समस्यायें बताने पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को तत्काल विद्युत समस्याओं को निस्तारित करने के कड़े निर्देश दिये। चकरोड की पैमायश कराने के बाद मिट्टी न डालने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से नाराज होते हुये कहा कि बताइये कि अब तक चकरोड पर मिट्टी क्यों नहीं डाली गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण और शिकायत कर्ताओं की संतुष्टि ही सम्पूण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य है। सभी पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलना चाहिये। तहसील सहावर में कुल 90 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 07 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आपसी विवाद व उत्पीड़न के मामलों में नाराज होते हुये कहा कि थाना प्रभारी तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करें और पीड़ितों को न्याय दिलायें।
तहसील सहावर में इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, डीएसओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, नलकूप, एई लघु सिंचाई, एसडीओ विद्युत, एलडीएम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम सहावर, तहसीलदार, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। प्रोबेशन विभाग तथा श्रम विभाग द्वारा तहसील सहावर परिसर में कैम्प लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
———