कासगंज:दिव्यांग अपने को असहाय न समझें, सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें-जिलाधिकारी
प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में, विकास खण्ड कासगंज के सभागार में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति एवं जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी की उपस्थिति में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल, बैशाखी, व्हील चेयर एवं श्रवणयंत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर 11 पात्र दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिलें, 15 दिव्यांगजनों को बैशाखी, 04 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा 02 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कान की मशीनें प्रदान की गईं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन अपने को असहाय महसूस न करें। अपनी क्षमताओं का पूर्ण सदुपयोग करें। दिव्यांगजनों के हित में शासन द्वारा अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं, इनका भरपूर लाभ उठायें। दिव्यांगजनों को रोजगार हेतु बैंक ऋण, रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण, दुकान संचालन आदि की सुविधायें दी जा रही हैं। यदि कोई समस्या है तो बतायें, तुरंत निराकरण कराया जायेगा।
इस अवसर पर नीरज शर्मा, सुरेश माहेश्वरी, कौशल साहू, हिमांशु उपाध्याय, बबलू ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी कासगंज, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप, अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
————
