कासगंजः समस्त व्यवस्थायें शीघ्रता से ठीक कराने के दिये कड़े निर्देश।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज सोरों में पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का पुनः स्थलीय निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थाओं को शीघ्रता के साथ ठीक कराने के सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि 04 दिसम्बर को पंचकोसीय परिक्रमा होना है। जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। यह 15 कि0मी0 का परिक्रमा मार्ग पूर्ण रूप से साफ सुथरा रहे। यदि मार्ग कहीं खराब हो तो उसे शीघ्रता के साथ ठीक कर लिया जाये। बोर्ड और स्लोगन अ ादि लगवा दें दें। परिक्रमा के दौरान मार्ग पर श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्द होनी चाहिये।
परिक्रमा करने वाले सभी श्रद्वालु 04 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे सोरों स्टेडियम में एकत्रित होंगे। परिक्रमा स्टेडियम से प्रारंभ होगी और स्टेडियम पर आकर ही परिक्रमा का समापन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेडियम एवं परिक्रमा मार्ग में पेयजल, शौचालय, चिकित्सकीय सुविधाओं, एम्बूलेंस तथा पार्किंग सहित समस्त व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुये कहा कि जहां खानपान की व्यवस्था हो वहां डस्टबिन अवश्य रखी जायें। कूड़ा कहीं नहीं दिखना चाहिये। वाहनों एवं श्रद्वालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। स्टेडियम में स्टेज, पेयजल, माइक, मोबाइल शौचालय सहित समस्त व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जायें। परिक्रमा दिवस पर बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, डीएफओ, तहसीलदार कासगंज, ईओ सोरों एवं सम्बंधित अधिकारी तथा प्रो0 राधाकृष्ण दीक्षित व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
———