गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर शिशुओं का कराया अन्न प्राशन।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने useविकास खण्ड सोरों के प्राथमिक विद्यालय ग्राम प्रह्लादपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। बच्चों को कृमि रोग से बचाने के लिये एल्वेंडाजोल की गोली अपने हाथों से खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक फलों से भरी टोकरी देकर उनकी गोद भराई की तथा शिशुओं को अन्न प्राशन भी कराया।


सीएमओ डा0 ए0के0 प्रसाद ने बताया कि बच्चों को कृमि रोग से सुरक्षित रखने के लिये जनपद के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित 01 से 19 वर्ष तक के कुल 07 लाख, 16 हजार, 817 बच्चों को एल्वेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। जिसकी सघन मॉनीटरिंग कराई जायेगी। जो बच्चे गोली खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें 25, 26 व 27 जुलाई को मॉपअप राउण्ड चलाकर गोली खिलाई जायेगी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा0 अंजुश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, जिला कम्युनिटी प्रोसे0प्रबंधक केपी सिंह, समन्वयक मौ0युसुफ, वीके सिंह, सीडीपीओ सोरों तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
—-
