कासगंजः खेल का मैदान तथा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का लोकार्पण कर किया निरीक्षण।
आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र तथा दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को दीं ट्राफी व प्रमाण पत्र।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड अमांपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुशकरी के ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं। गांव का स्थलीय भ्रमण किया। ग्राम पंचायत में बनाये गये खेल के मैदान तथा ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का लोकार्पण कर निरीक्षण किया। जिसमें कूड़ा पृथक करने हेतु आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक एकत्रीकरण स्थल का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा खेल के मैदान में कराई दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये। जिलाधिकारी ने बच्चों से खेलों के बारे में पूछा कि मैदान में और क्या सुविधा चाहिये। ओपिन जिम की मांग पर जिलाधिकारी ने इस मैदान में ओपिन जिम की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने गांव खुशकरी में निर्मित खेल के मैदान का फीता काट कर शुभारम्भ करते हुये कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है इसलिये खेल-कूद व शारीरिक रूप से शरीर का स्वस्थ बनाये रखना बहुत जरूरी है। गांव में खेल का मैदान बनने से गॉवों के बच्चों को खेलकूद के लिये एक नियत स्थान और प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। जिलाधिकारी ने मैदान में बच्चों की दौड़ कराकर विजेताओं को पुरूस्कृत किया।
जिलाधिकारी द्वारा पंचायत विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत निर्मित ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का भी मौके पर निरीक्षण किया। कूड़ा पृथक करने हेतु आरआरसी सेंटर का निर्माण, सोख पिट, कम्पोस्ट पिट, प्लास्टिक एकत्रीकरण स्थल का निर्माण कराया गया है। गॉव में नोडेप, नाली निर्माण, कचरा पात्र, सिल्ट कैचर, फिल्टर चैम्बर, इंसीनेटर तथा कूड़ा एकत्रीकरण हेतु ई. रिक्शा क्रय करने जैसे कार्य भी कराये गये हैं और भविष्य में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट इकाई की भी स्थापना ग्राम खुशकरी में की जायेगी।
जिलाधिकारी के समक्ष जनचौपाल में पेंशन, राशन वितरण, शौचालय, आवास सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सूची से मिलान कर ग्रामवासियों से जानकारी लेकर सत्यापन किया। ग्रामवासियों द्वारा आवास दिलाने, नाला पक्का कराने, भूमि की पैमायश कराने, चकरोड से कब्जा हटवाने आदि के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये। विद्युत विभाग के लाइनमैन द्वारा बिजली बिल का पैसा ग्रामीण से लेकर जमा कर रसीद न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत एवं जेई के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल जमा राशि की रसीद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सक के न आने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और पशु चिकित्सक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये।
जनचौपाल एवं भ्रमण व निरीक्षण के दौरान में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला पंचायतराज अधिकारी, एबीएसए, उपजिलाधिकारी सहावर, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अमांपुर तथा अन्य तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे