प्राथ0 विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, अमृत सरोवर, इण्टरलाकिंग सड़क, पेयजल परियोजना तथा प्राथ0 स्वास्थ्य केन्द्र का किया स्थलीय निरीक्षण।
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड कासगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत भड़पुरा भरसौली के ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं। गांव का भ्रमण करते हुये प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, गांव में बनाये गये अमृत सरोवर, मनरेगा से निर्मित इंटरलाकिंग बाईपास मार्ग की सड़क, पेयजल परियोजना तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुरा का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में जिलाधिकारी ने स्वयं ब्लडप्रेशर मशीन को चैक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी के समक्ष जनचौपाल में ग्रामवासियों द्वारा वृद्वावस्था, विधवा पेंशन न मिलने, राशनकार्ड न बनने, किसान सम्मान निधि न दिये जाने, हैण्डपम्प खराब होने आदि से सम्बंधित शिकायतों के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव एवं आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिये कि आज ही इसी स्थान पर शिविर लगाकर ग्रामीण पात्रों के ऑनलाइन पेंशन फार्म तथा राशनकार्ड हेतु फार्म भरवाकर अवगत करायें तथा किसानों के बैंक खातों की केवाईसी करायें। गांव में गठित स्वयं सहायता समूह के क्रियाशील न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। गांव में निराश्रित गौवंशों के घूमने और फसलें खराब करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि क्षेत्र के समस्त निराश्रित गौवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में पहुंचाया जाये।
गांव के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां बच्चों के लिये मध्यान्ह भोजन में बनाये गये पीले चावलों को जिलाधिकारी ने स्वयं चखकर भोजन की गुणवत्ता चैक की, जो ठीक पायी गयी। विद्यालय भवन के एक कमरे की छत खराब होने पर बीएसए को इसे जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्र में 71 में से 48 बच्चे उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने बच्चों से पढ़ाई, गिनती, पहाड़े आदि की पूंछताछ की। जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव की पेयजल परियोजना के स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि बोरिंग हो गई है, बाउण्ड्रीवाल 70 प्रतिशत पूर्ण है, 04 किलोमीटर पाइप लाइन बिछ गई है। पाइपलाइन के लिये सड़क खोदे जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जलनिगम से कहा कि समय से कार्य पूर्ण करायें और खोदी गई सड़क को शीघ्रता से ठीक कराया जाये। जिससे ग्रामवासी परेशान न हों। गांव में मनरेगा से निर्मित इंटरलाकिंग बाईपास मार्ग की सड़क ठीक बनी पाई गई। गांव में बनाये गये अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने पूरे सरोवर की नापतौल कराई तथा शेष कार्य को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुरा का निरीक्षण करते हुये वैक्सीनेशन की स्थिति, मरीजों के लिये दवाओं, चिकित्सकों और स्टाफ की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की। मरीजों को समय से उपचार देने एवं परिसर में साफ सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। जनचौपाल एवं भ्रमण व निरीक्षण के दौरान में बीएसए, डीआईओएस, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ग्रामोद्योग, मत्स्य सहित अन्य अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी कासगंज एवं सम्बंधित विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
————–