कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुद्धवार को विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत भिलौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत का पैदल भ्रमण कर कराये गये निर्माण एवं विकास कार्यों को मौके पर चैक किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये शिविर भी लगाये गये। जनचौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपनी विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से रूबरू होते हुये जनचौपाल के दौरान वृद्वावस्था, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन, राशन वितरण, विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनबाड़ी, पशु टीकाकरण, स्वच्छ शौचालय, मनरेगा कार्य, तालाब की खुदाई, मिट्टी भराई, नाली मरम्मत, इंटरलाकिंग सहित समस्त योजनाओं एवं कार्याें के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकांश कार्य संतोषजनक पाये गये। जिलाधिकारी के समक्ष विद्यालय भूमि एवं चकरोड की पैमायश कराने, आपसी बंटवारा, अवैध कब्जा तथा विद्युत आदि से सम्बंधित शिकायतें प्रस्तुत की गईं।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी उमादेवी द्वारा सही ढंग से ड्यूटी न करने की शिकायत पर उनका वेतन रोकने तथा कार्य की जांच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामपंचायत में नियमित सफाई अभियान चलाया जाये। जो पात्र पेंशन या अन्य योजनाओं अथवा व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय से वंचित हैं, सचिव के माध्यम से शीघ्र ऑनलाइन आवेदन कर दें। गांव के पैदल भ्रमण के दौरान एक सरकारी भवन बारात घर में पूले भरे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने मौके पर ही तत्काल पूले हटाने तथा सामुदायिक शौचालय को समय से न खोलने की ग्रामीणों की शिकायतों पर सम्बंधित महिला को इस ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिये। चकरोड पर अतिक्रमण होने पर जिलाधिकारी ने खेत पर पहुंच कर चकरोड खुलवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर एसडीएम सहावर रितु सिरोही, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
——————