कासगंज : जिलाधिकारी ने सिढ़पुरा चिकित्सालय में स्वास्थ्य एटीएम का किया उद्घाटन।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली के विकास खण्ड क्षेत्र सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत भुजपुरा के ग्राम सचिवालय परिसर मेें जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। गांव के प्राथमिक विद्यालय तथा सिढ़पुरा माइनर का स्थलीय निरीक्षण किया। तत्पश्चात सिढ़पुरा चिकित्सालय में स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन किया।


जनचौपाल परिसर में स्वास्थ्य विभाग, प्रोबेशन विभाग, विद्युत, समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर ग्रामवासियों को योजनाओं की जानकारियां दी गईं। ग्राम पंचायत में अधिकांश कार्य संतोषजनक मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि इसे आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाये।
जिलाधिकारी ने जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर गांव में हुये विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभार्थियों का मौके पर सत्यापन भी किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अन्त्योदय कार्डधारक अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। निःशुुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। ग्रामवासियों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक और एएनएम के प्रायः न मिलने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी सिढ़पुरा तथा क्षेत्रीय एएनएम को सख्त चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये। सिढ़पुरा माइनर बम्बा में सिल्ट सफाई ढंग से न होने की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि टीम को भेजकर जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें।
जनचौपाल में जिलाधिकारी ने गांव में राशन वितरण, आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षकों की उपस्थिति, स्वास्थ्य, मिडडेमील, हैण्डपम्प, शौचालय, कराये गये मनरेगा कार्य, इंटरलॉकिंग, राशनकार्ड सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के सम्बंध में ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत में बने शौचालयों का सत्यापन कर लिया जाये, शेष पात्रों के आवेदन ले लिये जायें।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भुजपुरा का निरीक्षण किया और बच्चों से गिनती तथा पठन पाठन के सम्बंध में पूंछताछ की। यहां व्यवस्थायें काफी अच्छी मिलीं। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिढ़पुरा पर पहुंचकर स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन किया। इसके द्वारा त्वरित गति से निःशुल्क स्वास्थ्य जांचें हो सकेंगी।
जनचौपाल में एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
————–
