कासगंज: कृषि उत्पादन मण्डी समिति कासगंज से होगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं वापिसी तथा मतगणना
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज का गहन निरीक्षण किया। मण्डी समिति से ही मतदान के लिये समस्त पोलिंग पार्टियां निर्धारित वाहनों से पोलिंग बूथों के लिये रवाना होंगी और यहीं वापस आकर मतपेटिकायें व निर्वाचन लेखा सामग्री जमा करेंगी। जिन्हें स्ट्रांगरूम में रखा जायेगा। मण्डी समिति में ही 13 मई 2023 को मतगणना कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बैरीकेटिंग एवं समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत अमांपुर के मक्खन लाल इंटर कालेज, नगर पंचायत अमांपुर, ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालयों मंे बनाये गये पोलिंग बूथों तथा नगर पंचायत मोहनपुर के इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालयों में बने समस्त पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चैक किया तथा निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों एवं मतदाताओं के लिये मानकों के अनुसार सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं भी कोई कमी न रहे।
जिलाधिकारी ने मण्डी समिति कासगंज का निरीक्षण करते हुये अपर जिलाधिकारी /उपजिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा से कहा कि स्ट्रांगरूम में मार्कर प्लान के अनुसार ही मतपेटिकायें रखी जायें तथा काउंटिंग प्लान से ही मतगणना कराई जाये। आरओ व एआरओ के बैठने, मतगणना कार्मिकों के बैठने तथा गणना अभिकर्ताओं के बैठने के स्थान निर्धारित कर दिया जाये। व्यवस्थित ढंग से पर्याप्त बैरीकेटिंग कराकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत बनाया जाये।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद की तीनों नगर पालिका परिषदों कासगंज, सोरों तथा गंजडुण्डवारा एवं 07 नगर पंचायतों-बिलराम, पटियाली, मोहनपुर, सिढ़पुरा, भरगैन, सहावर व अमांपुर के निर्वाचन हेतु मतदान कार्मिकों के प्रस्थान एवं वापसी तथा मतगणना कार्य कृषि उत्पादन मण्डी समिति, अमांपुर रोड, कासगंज में सम्पन्न कराया जायेगा। 11 मई 2023 को मतदान के उपरांत मतपेटिकाओं को सुरक्षित रखे जाने हेतु यहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थल की कड़ी सुरक्षा तथा कार्मिकों को व्यवस्थित ढंग से निर्धारित वाहनों के माध्यम से पोलिंग बूथों के लिये प्रस्थान कराने एवं वापिसी पर मतपेटिकायें एवं निर्वाचन लेखा सामग्री सुरक्षित जमा कराने के लिये बैरीकेटिंग सहित समस्त व्यवस्थायें कराई जा रही हैं।
————