कासगंज: :कांवड़ यात्रियों व श्रद्वालुओं को न हो कोई दिक्कत-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ विकास खण्ड सोरों क्षेत्र में स्थित लहरा घाट पर पहुंच कर कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया। गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत निर्देश दिये कि श्रद्वालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। किनारों पर गहरे पानी के आसपास बैरीकेटिंग और खतरे के निशान अवश्य लगाये जायें। नावों, गोताखोरों व सुरक्षा बल के साथ ही सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाये जायें। घाटों पर विशेष सतर्कता रखी जाये, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने घाटों के आसपास तक पहुंचने के रास्ते के समतलीकरण कार्य को चैक करते हुये कहा कि रास्ते में कहीं कंकड़ पत्थर रोड़े आदि नहीं होना चाहिये। कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाये। दुकानें गंगा तट से पीछे हट कर लगाई जायें, जिससे जलस्तर बढ़ने पर उन्हें कोई नुकसान न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिये गंगा घाटों पर फ्लड यूनिट, वॉच टावर, रूट डायवर्जन, बैरीकेटिंग, फूड सेफ्टी, वाहन पार्किंग, विद्युत, साफ सफाई, पेयजल, चेंजिग रूम, यातायात, वाहनों की पार्किंग सहित समस्त व्यवस्थायें बनाये रखें। महिलाओं के लिये कांवड़ यात्रा रूट में अस्थायी शौचालय तथा घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहे।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, सीओ तथा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————