कासगंज: खण्ड विकास अधिकारियों को दिये लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें मिशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयो में कराये जा रहे कार्यो, व्यक्तिगत शौचालय, गौशालाओं के निर्माण, राशन की रिक्त दुकानों व एनआरएलएम की विस्तार से विकास खण्डवार समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य चल रहे हैं उनकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जा रही है और प्रत्येक सप्ताह में हुई कार्य की प्रगति को फोटोग्राफ के माध्यम से दिखाया जाये। जिलाधिकारी ने पाया कि अधिकांश विकास खण्डों के विद्यालयों में कायाकल्प का अवशेष कार्य प्रगति पर है। बीडीओ के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा भी कक्षा कक्षों का टाइलीकरण कराया जाना है जिसकी समीक्षा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि टाइले मॅगवा ली गयी है और अधिकतम 15 दिन में सभी जगह टाईलीकरण का कार्य पूर्ण हो जायेगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के निष्प्रयोज्य सामुदायिक शौचालय जिन्हें सक्रिय कराने के निर्देश दिये गये थे उनकी समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू में 7778 व्यक्तिगत शौचालयों के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की बी0डी0ओ0 द्वारा किये जा रहे सत्यापन की भी जानकारी ली और निर्देश दिये गये कि समान अनुपात में शौचालय लाभार्थियों को दिये जायें।

स्वच्छ भारत मिशन कें अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित ग्रामों में कराये जाने वाला निर्माण कार्य हेतु भूमि का चयन उपजिलाधिकारी की सहमति के अनुसार किया जाये तभी निर्माण कार्य कराया जाये।

उक्त के अतिरिक्त विकास खण्डो में निर्माणाधीन गौशालाओं की भी समीक्षा की गयी तथा रिक्त राशन की दुकानों के आवंटन की भी समीक्षा की गयी।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया कि बैंको में स्वयं जायें और सीसीएल की फाइलों का निस्तारण करायें। विगत बैठको में जिलाधिकारी ने खराब काम करने वाले तीन बीएमएम के नाम मॉगे थे उक्त के क्रम में तीन बीएमएम का वेतन काटने के साथ एक बीएमएम को नोटिस जारी करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी है और एक सप्ताह में कार्य में सुधार ना होने की दशा में सेवा समाप्ति हेतु विभाग को पत्र भेजने के भी निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, उपायुक्त एनआरएलएम अनिल कुमार डीआईओएस एस0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

———–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *