कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अप्रैल से शुरू होने वाले संचारी रोग अभियान तथा दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिये अंर्तविभागीय विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियॉ सौंपी। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका परिषद कासगंज परिसर से जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का जनपद में शुभारंभ किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को संक्रामक रोगों डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, डायरिया, जैसी तमाम बीमारियों से बचाने के लिये जनजागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से 02 से 30 अप्रैल 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जायेगा। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा वर्कर्स 15 से 30 अप्रैल 2022 तक घर घर जाकर दस्तक देकर बीमार व्यक्तियों का सर्वे करेंगी तथा संक्रामक रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई एवं तत्काल उपचार, स्वच्छ पानी पीने, बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने, शौचालय का प्रयोग करने के लिये जागरूक करेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अबकी बार संचारी रोग नियंत्रण अभियान का माइक्रो प्लान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाकर अन्य सहयोगी विभागों को दिया जायेगा। उसी के अनुरूप तिथि व ग्रामवार जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त नगरीय निकायों के ईओ कोविड तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई, सेनेटाइजेशन, फागिंग कराने तथा जलभराव व गंदगी को दूर करने के लिये, उथले हैण्डपम्पों को लाल रंग से चिन्हीकरण, एन्टी लार्वा स्प्रे, तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण मुक्त रखने हेतु विशेष अभियान चलायें। नालियों की साफ सफाई तथा इन्हें ढकने की व्यवस्था की जाये। आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जाये। एनसीसी व एएसएस के बच्चांे से वालिन्टियर्स का कार्य लिया जाये।
सीएमओ डा0 अनिल कुमार ने बताया कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व त्वरित उपचार के लिये सम्बन्धित विभागों का सहयोग लेते हुये यह अभियान संचालित किया जायेगा।
बैठक में समस्त संबंधित अधिकारीगण, एसीएमओ, समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *