कासगंजः गंभीर बीमार शिशुओं को अब इलाज हेतु नहीं जाना होगा जनपद से बाहर

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आज संयुक्त जिला चिकित्सालय में नवस्थापित एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी को एसएनसीयू में निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थायें दुरूस्त पायी गयीं, जिलाधिकारी ने एसएनसीयू में नियुक्त स्टॉफ और जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों को गम्भीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती करने हेतु निर्देशित किया।

ज्ञातव्य हो कि मामों स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू को स्थापित कर संचालित किया गया है। जिसमें 0 से एक माह तक के गंभीर बीमार बच्चों को रख कर उनका इलाज किया जाता है और उन्हें विशेष केयर प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवधकिशोद प्रसाद द्वारा बताया गया है कि एसएनसीयू हेतु पॉच स्टाफ नर्स तथा एक एमबीबीएस डाक्टर को नियुक्त किया गया है जो कि प्रशिक्षण के उपरांत भली प्रकार दायित्वों का निर्वहन करेंगें, इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञ तैनात हैं। उन्होने बताया कि एसएनसीयू के अतिरिक्त कुपोषित बच्चों हेतु जिला अस्पताल एनआरसी का भी संचालन किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *