प्राथमिकता से निबटायें भूमि विवाद-जिलाधिकारी

तहसील पटियाली में 117 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 09 निस्तारित।

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ शनिवार को तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या, शिकायतों को गंभीरता से सुना और इनके शीघ्र निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि फरियादियों को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाने के लिये उनकी समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। पैमायश कराकर चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। अवैध कब्जा न हटे तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पट्टा भूमि से अवैध कब्जे शीघ्रता से हटवाये जायें। विद्युत प्रकरणों को गंभीरता से लेकर निस्तारित किया जाये। अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। लेखपालों और कानूनगो की टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजें और मौके पर ही पैमायश कराकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में 117 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 09 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, विद्युत प्रकरण, आपसी विवाद, बंटवारा, उत्पीड़न, खेत व मकान पर जबरन कब्जा, आवास आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये गये।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, एसडीएम पटियाली, सीओ, तहसीलदार, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, सिंचाई, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

————–

वोटर लिस्टों मंे आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु पोलिंग बूथों पर आज लगेंगे कैम्प।

 

कासगंज: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने की कार्यवाही जारी है। रविवार 21 अगस्त 2022 को आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु विशेष कैम्प का आयोजन जनपद कासगंज के समस्त मतदेय स्थलों पर किया जायेगा। जहां पर वोटर लिस्ट में शामिल मतदाता फार्म 6बी स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं।

उक्त जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है। इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर नहीं दिया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।

मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर से लिंक करने हेतु फार्म 6बी का उपयोग किया जायेगा। यह फार्म ऑनलाइन भी उपलब्ध है। स्व प्रमाणन के साथ मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म 6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणित के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म 6बी ऑनलाइन जमा किया जायेगा।

————

छात्रवृत्ति के लिये परीक्षा हेतु 26 अगस्त तक करें आवेदन।

कासगंज: पिछड़ा वर्ग एवं अन्य ऐसे छात्र छात्रायें जो कक्षा 9, 10 एवं 11,12 में अध्ययनरत हैं। जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रू0 से अधिक नहीं है तथा उनकी शिक्षण संस्था वेबसाइट पर प्रदर्शित हो, को ऑनलाइन आवेदन के उपरांत कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है।

उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया कि पीएम यंग एचीवर्स स्कॉलरशिप एवार्ड स्कीम-पीएम वाईएसए एसवीआई के अंतर्गत

कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओं को वर्ष में 75 हजार रू0 तथा कक्षा 11 व 12 में 01 लाख 25 हजार रू0 वार्षिक हास्टल फीस एवं स्कूल फीस सहित लाभांवित किये जाने का प्राविधान है। ऑनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल नं0 के साथ आधार नं0, बैंक खाता, जाति व आय प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2022 है। परीक्षा की तिथि 11 सितम्बर 2022 निर्धारित है। योजना से सम्बंधित जानकारी वेबसाइट ीजजचेरूध्ध् लमजण्दजंण्ंबण्पद से अथवा विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *