कासगंज: पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर करें भूमि सम्बंधी शिकायतों का निस्तारण-जिलाधिकारी
तहसील सहावर में 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त, 06 मौके पर ही निस्तारित।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें तथा जनता को सहज एवं त्वरित न्याय दिलायें। तहसील सहावर में कुल 85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 06 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। इस अवसर पर सहावर के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने जाम से निजात दिलाने के लिये सहावर रेलवे लाइन फाटक पर अण्डरपास या ओवरब्रिज अथवा नहर पर बाईपास बनाने की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने चकरोड, सरकारी गूल, पट्टा पैमायश, मेंड़बन्दी, आपसी बंटवारा आदि सभी भूमि प्रकरणों से सम्बंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर एसडीएम सहावर को निर्देश दिये कि पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को मौके पर भेजकर यथाशीघ्र शिकायतों का निस्तारण करायें। खराब मीटर और अधिक राशि के बिल आने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को ऐसे सभी प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। वृद्वावस्था पेंशन के आवेदन पत्र लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सभी लम्बित पेंशन प्रकरणों को स्वयं चैक करें और पात्रों को शीघ्र पेंशन जारी कराकर अवगत करायें। आवास, पीएम किसान सम्मान निधि एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों पर जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों की पात्रता का मौके पर सत्यापन अवश्य करा लिया जाये। फर्रूखाबाद ब्रांच नहर में पानी न आने की शिकायत पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि नहर में पानी लाने के पूर्ण प्रयास करें।
तहसील सहावर में इस अवसर पर सीएमओ0, डीसी0 मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस एवं कृषि, विद्युत, सिंचाई, समाज कल्याण, एलडीएम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम सहावर, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
————–
