कासगंज: जनसामान्य को हेल्थ केयर हेतु मिलेगी बहुत आसान अच्छी सुविधा-जिलाधिकारी
हेल्थ एटीएम से त्वरित और निःशुल्क प्राप्त हो सकेंगी विभिन्न जांचें।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर कासगंज में स्थापित हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से मरीजों को 5 से 10 मिनट के अन्दर निःशुल्क जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को त्वरित और सुविधाजनक ढंग से जन जन तक पहुंचाना शासन की विशेष प्राथमिकताओं में से एक है। जनपद के सभी विकास खण्डों पर स्थित पीएचसी व सीएचसी पर जनसामान्य की सुविधा के लिये हेल्थ एटीएम लगवाये जायेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि मरीजों को विभिन्न रोगों की जांचें बिना किसी परेशानी के त्वरित और निःशुल्क प्राप्त हो सकें। जनसामान्य के लिये ईजी हेल्थ केयर हेतु यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। हेल्थ एटीएम से जांच कराने वाले मरीजों को व्हाट्सएप के माध्यम से भी रिपोर्ट भेजी जा सकेंगी।
सीएमओ अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि बिना बिजली और बिना इंटरनेट से संचालित हेल्थ एटीएम मशीन के माध्यम से ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड ग्रुप, बॉडी टेम्प्रेचर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी, हाइट, बॉडी फैट एनालाइसिस (बीएमआई), ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल सहित अनेकों जांचे बहुत ही आसानी से मिनटों में निःशुल्क प्राप्त हो सकेंगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी वीके जोशी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
————–