अपर जिलाधिकारी व कलेक्ट्रेट स्टाफ ने भी कराया टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित, भ्रम में न पड़ें : जिलाधिकारी
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मामो स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। इनके साथ ही अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा स्टेनों सहित कलेक्ट्रेट के समस्त स्टाफ द्वारा भी कोविड-19 से बचाव हेतु अपना टीकाकरण कराया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त फ्रंटलाइन वर्कर से अपील की, कि कोरोना की घातक बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण के लिये चिन्हित वर्कर वैक्सीनेशन सेन्टर पर आकर अपना टीकाकरण अवश्य करायें। कतई डरने की जरूरत नहीं है, 28 दिन के अन्तर पर दूसरा टीका लगाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि टीका लगवाने के बाद पूर्णतः स्वस्थ हैं। किसी को भी कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। यह पूर्णतः सुरक्षित है। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करायें। कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य किया जाये। अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। जिन अधिकारी, कर्मचारियों के नाम वैक्सीनेशन सूची में हैं, वे आगे बढ़ कर कार्यक्रम में भागीदारी करें तथा वैक्सीनेशन सेन्टर पर आकर टीका लगवायें।