कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोरों पहुंच कर हरि की पौड़ी क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई के अभियंता को निर्देश दिये कि कार्य को पूर्ण गुणवत्ता और निर्धारित मानकों के अनुसार शीघ्र पूरा कराया जाये। क्षेत्र के सौन्दर्य को निखारने और स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
पर्यटन विभाग द्वारा सोरों सूकर क्षेत्र के पर्यटन विकास तथा पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग को बनाये जाने का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रू0 8.35 लाख की लागत से पर्यटन विकास का कार्य तथा 7.75 लाख की लागत से पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन इकाई, अलीगढ़ द्वारा किया जा रहा है। हरि की पौड़ी क्षेत्र में 40 मीटर घाट का कार्य तथा टायलेट ब्लाक की स्लैब का कार्य पूर्ण हो चुका है। 100 मीटर घाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार सोरों सूकर क्षेत्र की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग में 4800 मीटर पीसीसी तथा 4800 मीटर सीसी कार्य तथा 01 टायलेट ब्लाक की स्लैब का कार्य पूर्ण है, जबकि 02 टॉयलेट की स्लैब का कार्य प्रगति पर है।
————-