कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा लोक भवन लखनऊ में 40 जिलों के 168 सहकारी गन्ना समितियों एवं 24 सहकारी चीनी मिलों के गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किये। इस कार्यक्र्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण गन्ना किसानों को दिखाया गया।

उक्त क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सहकारी गन्ना समिति लि0 न्यौली के माध्यम से गन्ना किसान प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100 अंशधारक किसानों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा अंश प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों के हित में अनेकों योजनायें संचालित की जा रही हैं। अब किसानों को योजनाओं का ंसीधा लाभ मिल रहा है। गन्ना किसान इन दस्तावेजों को संभाल कर रखें। यह अंश प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण तथा भविष्य के लिये बहुत ही उपयोगी हैं। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों को इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाये।
जिला सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 न्यौली द्वारा गन्ना किसानों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किये जाने का निर्णय प्रथम बार लिया गया है। सहकारी गन्ना समिति की कार्य प्रणाली को पूर्ण पारदर्शी व जवाबदेह बनाने एवं कृषक सदस्यों को स्वामित्व का पूर्ण अहसास कराने के उद्देश्य से अंश प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। अंश प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर गन्ना किसानों का समिति की वित्तीय प्रणाली पर विश्वास दृढ़ होगा एवं गन्ना समिति के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रेरणा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जिला विकास अधिकारी/ डीआईओएस एसपी सिंह, चीनी मिल न्यौली के मुख्य महाप्रबंधक, अपर जिला सूचना अधिकारी, उद्यान निरीक्षक, गन्ना विभाग के कर्मचारी एवं गन्ना किसान उपस्थित रहे।
————-
