कासगंज: मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करने वाली आशाओं को स्मार्टफोन वितरित कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में 504 आशा बहुओं को स्मार्टफोन तथा 16 हेल्थवेलनेस संेटर संचालकों को टेबलेट वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं को स्मार्टफोन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण कराने तथा अन्य सुविधायें तत्काल मुहैया कराने में काफी मदद मिलेगी। स्मार्टफोन तथा टेबलेट के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के अद्यतन आंकड़े तत्काल अपडेट किये जा सकेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद की 504 आशाओं को स्मार्टफोन तथा कुल 16 हेल्थवेलनेस संेटर संचालकों को टेबलेट वितरित कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि आशाओं को स्मार्टफोन से सम्बन्धित प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एसीएमओ डा0 एसपी सिंह, चिकित्साधीक्षक, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम केपी सिंह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।